हापुड़, मई 29 -- ब्रजघाट, संवाददाता। गंगानगरी ब्रजघाट में बने श्मशान घाट स्थल पर कई दशकों से हो रहे अवैध कब्जे और अतिक्रमण को एडीएम और एसडीएम ने पालिका टीम और पुलिस के साथ हटवाना शुरू कर दिया है। कई स्थानों पर पुलिस प्रशासन की अतिक्रमण करने वालों से नोकझोंक भी हुई, लेकिन सभी को समझाते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। ब्रजघाट में बुधवार को सर्व समाज के लोग एकत्र हुए और श्मशान घाट से लेकर गंगा घाट तक हो रहे अतिक्रमण को हटवाने की मांग उठाई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने सभी को जल्द ही गंगानगरी को अतिक्रमण मुक्त बनाने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद बृहस्पतिवार को एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी और पुलिस टीम ने श्मशान घाट से लेकर नगर ...