फतेहपुर, अक्टूबर 12 -- फतेहपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कराए जाने वाले रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट के काम की हकीकत परखने के लिए एडीआरएम इंफ्रा नवीन कुमार पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सामान को बिखरा देखकर उन्होंने सम्बंधितो को फटकार लगाते हुए उसे व्यवस्थित किए जाने के साथ ही काम को जल्द पूरा करने के निर्देश जीएसयू के अफसरों को दिए। एडीआरएम इंफ्रा ने गुड्स साइडिंग में चल रहे काम के साथ ही सीबीएस कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन व चार पर जीएसयू द्वारा कराए जाने वाले काम की गति देखने के साथ ही काम को जल्द पूरा किए जाने के निर्देश सम्बंधितों को दिए। उन्होंने 12 व छह मीटर के एफओबी का निरीक्षण कर काम को परखा साथ ही रेलवे स्टेशन पर लगाए जाने वाले पत्थरों के काम सहित प्लेटफार्म नंबर चार पर चल रहे काम की हकीकत को भी ...