हजारीबाग, जनवरी 20 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि टाटीझरिया के एडिसन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्य साईं स्वास्थ्य मिशन और युवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ सुरभि कुमारी ने कुल 70 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उनके बीच नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए हर्ष व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना था कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए शहरों में जाकर महंगा इलाज कराना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में गांव में ही विशेषज्ञ परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है। युवा संस्था के सचिव राकेश नारायण ने बताया कि सत्य साईं स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से समाज कल्याण के उद्देश्य से यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्...