अल्मोड़ा, दिसम्बर 10 -- सोमेश्वर। थाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध एड़ाद्यो धाम के पुजारी पर हमला कर नगदी और ज्वेलरी लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक धाम के गोकुल सिंह राणा ने तहरीर दी है। कहना है कि मंगलवार सुबह करीब छह बजे पुजारी विश्वभर गिरी पूजा अर्चना कर रहे थे। इसी दौरान बामनीगाड़ निवासी युवक प्रकाश खोलिया पूजा कक्ष में घुस आया। कारण पूछने पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। बाद में कमरे में घुसकर तोड़फोड़ की और धाम की एकत्र धनराशि करीब सवा लाख रुपये के साथ दो सोने की अंगूठी, एक तोले की सोने की चेन लूट ली। इधर, कोतवाल मदन मोहन जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...