एटा, दिसम्बर 26 -- शहर के पटियाली गेट पर संचालित एडवॉस्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने बंद कर दिया है। सेंटर बंद होने के पीछे यहां पर कार्यरत चिकित्सक की ओर से भेजा गया पत्र है, जिसमें उसने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्य न करने की जानकारी विभाग को प्रदान की है। उसके सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने सेंटर को बंद करने के निर्देश दिये। सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी ने टीम के साथ पहुंचकर पटियाली गेट स्थित एडवॉस्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करने की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि बिना चिकित्सक अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन नहीं हो सकता। ऐसे में इसका दुरपयोग होने की संभावना रहती है। चिकित्सक का पत्र मिलने के बाद अल्ट्रासाउंड सेंटर को बंद कराये जाने की कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...