सहारनपुर, मई 28 -- अंबाला रोड स्थित ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे दो दिवसीय एडवेंचर कैंप का दूसरा दिन तकनीक और ज्ञान से भरपूर रहा। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रमों में छात्रों को रोबोटिक्स की दुनिया और मोबाइल प्लैनेटेरियम के माध्यम से अंतरिक्ष व विज्ञान से जुड़ी अद्भुत जानकारियां दी गईं। रोबोटिक्स सत्र में छात्रों ने रोबोट बनाना, वर्किंग मॉडल तैयार करना और तकनीकी प्रयोगों के जरिए सीखने का अवसर प्राप्त किया। बच्चों ने अत्यंत उत्साह और रुचि के साथ भाग लिया और विज्ञान को व्यवहारिक रूप में समझा। वहीं मोबाइल प्लैनेटेरियम ने छात्रों को पृथ्वी की उत्पत्ति, डायनासोर युग, सितारों का जन्म, ग्रह-उपग्रहों की संरचना और अंतरिक्ष की खोजों की रोचक जानकारी दी। प्लैनेटेरियम का अनुभव बच्चों के लिए अत्यंत रोमांचक और ज्ञानवर्धक रहा। कक्षा एक और दो के बच्चो...