समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- दलसिंहसराय। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का 14 वां बिहार राज्य समेलन 24-25 दिसम्बर को आरबी कॉलेज दलसिंहसराय के प्रांगण में होगा। सम्मेलन की सफलता के लिये विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार को स्वागताध्यक्ष, नीलम देवी को स्वागत मंत्री एवं जिला कमेटी के सदस्य विधानचंद्र को कोषाध्यक्ष बनाया है। जानकारी देते हुये स्वागत मंत्री ने बताया कि दलसिंहसराय में पहली बार एडवा का राज्य स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। सम्मेलन में बिहार के सभी जिलों से संगठन के 500 से अधिक महिला नेत्री भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य मनुवाद एवं नफरत के खिलाफ महिला अधिकार एवं महिलाओं का कर्ज माफी के सवाल पर लड़ाई को आगे बढाना है। सम्मेलन में पूर्व सांसद एवं एडवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली...