बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- एक बढ़ई ने 10 हजार रुपये एडवांस लेने के बाद भी न अलमारी बनाई और न ही रुपये वापस किए। अब उपभोक्ता फोरम ने बढ़ई के खिलाफ आदेश जारी करते हुए एडवांस ली गई धनराशि को मय ब्याज के लौटाने के आदेश दिए हैं। साथ ही बढ़ई पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। जिला उपभोक्ता फोरम के जन सूचना अधिकारी शेखर वर्मा ने बताया कि नगर के देवीपुरा निवासी पुरुषोत्तम दत्त शर्मा ने 10 जनवरी 2022 को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने अपने घर के लिए अलमारी बनाने का काम तस्लीम निवासी गांव जटपुरा के साथ 20 हजार रुपये में तय किया था। इसके लिए 10 हजार रुपये का एडवांस भी दिया गया, लेकिन न तो आरोपी ने रुपये लौटाए और न ही धनराशि वापस की। जिसके चलते पीड़ित ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रकरण में आरोपी बढ़ई तस्लीम को नोटिस जारी किया गया, लेकिन वह पेश...