लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- लखीमपुर। ग्राम पंचायतों की प्रगति का आकलन के लिए पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स पोर्टल तैयार किया गया है। इसको लेकर गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में सीडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बताया गया कि पोर्टल पर किस तरह से आंकड़ों को अपडेट करना है। संचालन डीपीआरओ विशाल सिंह ने किया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स पोर्टल ग्राम पंचायतों की वास्तविक स्थिति को जानने और योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए तैयार किया गया है। ग्राम पंचायत का अद्यतन डेटा पोर्टल पर अपडेट किया जाए जिससे ग्राम पंचायतों की स्थिति जानी जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायतों की सामाजिक आर्थिक स्थिति, योजनाओं की पहुंच, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसे सभी पहलुओं का सत्यापन करने के बाद ही डाटा फीड...