अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 विषय पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन जिला विकास अधिकारी महेंद्र देव पांडेय ने किया। प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक गिरीश पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप पटेल एवं जिला परियोजना प्रबंधक उपेंद्र तिवारी, जिला सलाहकार दीपक सेन ने पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए समस्त ग्राम पंचायतों में विभागीय समन्वय स्थापित करते आंकड़े ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराते हुए फीड कराने एवं ब्लॉक स्तरीय समिति द्वारा...