नई दिल्ली, अगस्त 22 -- ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने अपनी उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और इजाफा किया है। वह ऑस्ट्रेलिया में 50 ODI विकेट हासिल करने वाले वहां के चौथे स्पिनर बन गए हैं। इस तरह वह महान स्पिनर शेन वॉर्न के क्लब में शामिल हो गए हैं। जम्पा ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रेट बैरियर रीफ एरीना में दूसरे वनडे मैच के दौरान हासिल की। 3 वनडे मैच की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन का स्कोर खड़ा किया। पूरी टीम 49.1 ओवर में आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा 3 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने टोनी डि जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स और नांद्रे बर्गर को आउट किया। जंपा ने 10 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।महान शेन वॉर्न के क्लब में जंपा इसके साथ ह...