उरई, दिसम्बर 16 -- उरई। एट डाकघर में तैनात रहे पोस्टमैन कृष्ण कुमार की शिकायत पर जब मंगलवार दोपहर को सीबीआई ने डाकपाल सुमित यादव व उसके साथी आमिर को एट डाकघर के बाहर रिश्वत लेते पकड़ा तो वह बचने के लिए डाकघर के अंदर पहुंच गए जहां से उसे पकड़ कर बाहर लाया गया। इस घटना से डाकघर में हड़कंप रहा जबकि कोंच डाकघर का स्टाफ भी डाकघर निरीक्षक प्रतीक भार्गव के पकड़े जाने से हैरत में रहा। जनपद में कुछ दिन पहले रिश्वत लेने के मामले में एंटी करप्शन टीम ने कदौरा बीडीओ प्रतिभा शाल्या को रंग हाथों पकड़ा था। इस मामले को जिले के लोग भूल भी नहीं पाए थे कि मंगलवार दोपहर को जनपद के एट कस्बा स्थित डाकघर में भी रिश्वत लिए जाने का मामला सामने आया। यहां भी बड़े ही नाटकीय अंदाज में सीबीआई की टीम ने शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार को रिश्वत के रुपए लेकर डाकघर भेजा था जहां प...