उरई, दिसम्बर 31 -- एट। झांसी-कानपुर हाईवे के एट टोल प्लाजा पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक लोडबाल के निर्देश पर एट टोल पर गाड़ियों में कोहरे से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाए गए। टोल प्लाजा पर साउंड सिस्टम से बराबर कोहरे में बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। परियोजना प्रबंधक सुल्तान अहमद खान ने लोगों को बताया कि गाड़ी अपनी साइड में चलाएं अचानक दाएं बाएं ना मुड़े दोनों तरफ देखकर ही निकले एवं कोहरे से बचने के लिए जितना हो सके। कम से कम रात्रि में सफर कम करें। इस मौके पर सीनियर टोल मैनेजर केके शुक्ला, दीपेंद्र भार्गव, रघुराज सिंह, जगदीश, शिवपूजन, दीपक, राहुल, सत्येंद्र आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...