मुजफ्फर नगर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरनगर शहर में सुनियोजित विकास एवं आवासीय कालोनी विकसित और सुविधाएं बढ़ाने के लिए मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने महायोजना 2031 के तहत भूमि को आरक्षित किया हुआ है। यहां पर हम बात कर रहे हैं एटूजेड सड़क चौड़ीकरण की, महायोजना में 25 मीटर सड़क प्रस्तावित है जबकि जमीनी हकीकत 17 मीटर ही सड़क है। ऐसे में चौड़ीकरण के दौरान रोड किनारे सैकड़ों मकान और दुकानें जद में आ जाएंगी। जबकि एटूजेड मार्ग पर प्राधिकरण ने कई कालोनियों को मानचित्र स्वीकृत कर दिया है जबकि कालोनी के लिए मुख्य मार्ग का 25 मीटर होने का दावा खोखला साबित होने लगा है। मुजफ्फरनगर शहर की महत्वपूर्ण एटूजेड सड़क का चौड़ीकरण प्रस्ताव लंबे समय से लंबित है। महायोजना 2031 के तहत इस मार्ग को 25 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव है, लेकिन मौके पर सड़क की चौड़ाई मात्र 17 मीट...