मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- दिल्ली के शाहदरा से आयी एटीएस की टीम एक व्यक्ति की तलाश में थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कई स्थानों पर दबिश दी। व्यक्ति के न मिलने पर एटीएस की टीम बैरंग लौट गयी। एटीएस की टीम ने थाना सिविल लाइन में अपनी आमद कराई थी। मंगलवार को दिल्ली के शाहदरा से एटीएस की टीम थाना सिविल लाइन में पहंुची। टीम ने थाने पर अपनी आमद दर्ज कराई। पुलिस सूत्रों का कहना कि बागपत राज तोमर की तलाश में एटीएस की टीम यहां पहंुची थी। एटीएस की टीम को जानकारी मिली कि आरोपी शहर में अपने रिश्तेदार के मकान में छिपा हुआ है। टीम ने उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उसके न मिलने पर एटीएस की टीम बैरंग लौट गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...