फतेहपुर, दिसम्बर 30 -- बहुआ। ललौली थाना के बहुआ कस्बे में मंगलवार दोपहर एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले एक शातिर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। पुलिस बुला कर युवक को सौंप दिया। पुलिस आरोपी के दूसरे साथी को भी देर शाम पकड़ लाई है। बहुआ कस्बा निवासी अरिमर्दन सिंह मंगलवार दोपहर कस्बे में बाजार के पास लगे बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में रुपये निकालने गए थे। उन्होंने 15 हजार रुपये निकालने के लिये प्रक्रिया पूरी की। खाते से रुपये तो उड़ गए लेकिन एटीएम से कैश बाहर नहीं आया। एटीएम के बाहर खड़ा एक लड़का उनसे बैंक जाकर शिकायत करने की बात कहने लगा। वह थोड़ी दूर गए ही थे कि एक दूसरा लड़का पहुंचा एटीएम खोल कर रुपये निकालने लगा। वह दौड़कर पहुंचे और उसे पकड़ लिया। आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लड़के के बाइक सवार दो साथी मौके से भाग निकले। थाना प्र...