इटावा औरैया, जनवरी 21 -- साम्हों। भरथना कस्बा में एटीएम से ठगी करने वाले दो शातिर जालसाजों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों आरोपी एटीएम मशीन में रुपये निकलने वाले स्थान पर स्ट्रिप लगाकर छेड़छाड़ कर रहे थे, जिससे खाताधारकों के खाते से रकम कट जाती थी, लेकिन मशीन से रुपये बाहर नहीं निकलते थे। बुधवार की देर शाम कस्बा के मोहल्ला बालूगंज स्थित पानी की टंकी के पास लगी एटीएम मशीन पर एक खाताधारक रुपये निकालने आया। जिस पर खाताधारक के खाते से धनराशि की कटौती भी हो गई। लेकिन धनराशि बाहर नहीं आई। जिस पर खाताधारक एटीएम भूस्वामी व जनसेवा केंद्र संचालक सीपू त्रिपाठी के पास गया। उसने खाते से धनराशि कटौती होने पर भी मशीन से रुपये न निकलने की बात बताई। सीपू त्रिपाठी ने कहा कि हो सकता है, उक्त धनराशि वापस आ जाए। एटीएम मशीन में आज...