गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में जालसाज ने एटीएम के अंदर डेबिट कारड् बदलकर एक उद्यमी के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। 19 अगस्त को हुई ठगी में एक माह तक टक्कर काटने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। गरिमा गार्डन में रहने वाले विशाल दीक्षित का सोलर लाइट बनाने का काम है। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त 2025 को वह पास के एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। उन्होंने एडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड डाला, लेकिन रुपये नहीं निकले। इसी दौरान पीछे से एक युवक आया और उनका डेबिट कार्ड निकालकर बोला, मैं बताता हूं रकम कैसे निकलेगी। उन्होंने रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माना। उसने दोबारा डेबिट कार्ड डाला और कहा कि अब पिन डालो। जालसाज ने काफी जल्दबाजी दिखाई, जिसके चलते वह कुछ समझ नहीं पाए और पिन नंबर डाल दिया। इसके ब...