मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के निकट एसबीआई के एटीएम में एक व्यक्ति का एटीएम फंस गया। उसने एटीएम कक्ष में दिए सहायता नंबर पर फोन किया, लेकिन वह नंबर शातिरों का था। इससे वह व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। उसके खाते से 59 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। आशंका है कि शातिरों ने एटीएम गोंद लगा रखा था, जिसके कारण डेबिट कार्ड फंस गया। सीतामढ़ी के धनुषी गांव निवासी चंद्रशेखर मांझी ने अहियापुर थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई है। चंद्रशेखर ने कहा है कि 21 दिसंबर की दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह बाजार समिति के निकट स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गया था। एटीएम में डेबिट कार्ड डाला तो कार्ड मशीन में ही फंस गया। उसी समय एक युवक एटीएम कक्ष में आया। उसने कक्ष के अंदर लिखे मोबाइल नंबर पर बात करने ...