अमरोहा, अगस्त 31 -- पुलिस ने ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम पर रुपये निकालने आए उपभोक्ताओं को अपना शिकार बनाते थे। मशीन में फेवीक्विक लगाकर ग्राहक का एटीएम कार्ड चिपका लेते थे। परेशान ग्राहक के चले जाने पर आरोपी एटीएम से खुद रुपये निकाल लेते थे। पुलिस ने आरोपियों से 50 हजार रुपये, लोहे की पत्ती, प्लास, बाइक आदि बरामद की है। एसपी ने थाने पहुंचकर पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की। गिरफ्तार आरोपियों में एक के खिलाफ गाजियाबाद में धोखाधड़ी व अन्य मामलों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सूचना पर भानपुरपुल के निकट चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस ने युवकों के पास से एक प्लास, लोहे की पत्ती व 50 हजार रुपये बरामद किए। सख्ती से पूछताछ करन...