लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ। मानकनगर में स्कूल वैन चालक का एटीएम बदल कर जालसाज ने खाते से 35 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मानकनगर के शांतिपुरम कॉलोनी निवासी स्कूल वैन चालक छोटू सिंह के मुताबिक वह मानकनगर रेलवे स्टेशन के पास एटीएम से रुपये निकालने गया था। एटीएम बूथ में उनके पीछे एक अन्य व्यक्ति भी था। उसने बातों में फंसाकर मशीन से उनका एटीएम खींच लिया और उसके बाद बदल दिया। कुछ देर बाद उनके खाते से 35 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया तो जालसाजी का पता चला। छोटू सिंह ने मानकनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...