भागलपुर, जनवरी 10 -- भागलपुर में अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो आपको अब पहले से कहीं ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। आजकल साइबर अपराधी और चोर इतने शातिर हो गए हैं कि वे नए-नए तरीके अपनाकर आपकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। शहर में पिछले कुछ दिनों में एटीएम से जुड़ी कई डराने वाली घटनाएं सामने आई हैं। अपराधी कभी एटीएम मशीन के अंदर छेड़छाड़ कर रहे हैं, तो कभी भोले-भाले लोगों को मदद करने के बहाने अपना शिकार बना रहे हैं। तिलकामांझी इलाके में यूको बैंक के एटीएम में तो ठगों ने कमाल ही कर दिया। उन्होंने मशीन में एक ऐसी डिवाइस लगा दी, जिससे ग्राहक जब पैसे निकालने आए तो प्रोसेस पूरा होने के बाद भी नकदी बाहर नहीं निकली। ग्राहक इसे तकनीकी खराबी समझकर चले गए, लेकिन बाद में ठगों ने वहां पहुंचकर डिवाइस हटाई और फंसे हुए पैसे निकाल लिए...