नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में एटीएम की संख्या में कमी आई है, क्योंकि लोग डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रहे हैं। ई-पेमेंट नेटवर्क ने ग्राहकों की नकद निकासी की जरूरत को कम कर दिया है, भले ही बैंक शाखाओं का विस्तार जारी रहा।प्राइवेट बैंकों ने एटीएम सबसे ज्यादा घटाए रिपोर्ट के मुताबिक, निजी बैंकों ने अपना एटीएम नेटवर्क 79,884 से घटाकर 77,117 कर दिया। वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने मुख्य रूप से ऑफसाइट मशीनें बंद करके अपने एटीएम 134,694 से 133,544 कर दिए।व्हाइट लेबल एटीएम बढ़े इसके विपरीत, व्हाइट लेबल एटीएम (नॉन-बैंकिंग संस्थाओं द्वारा स्थापित) ऑपरेटरों ने अपनी मौजूदगी बढ़ाई और इनकी संख्या 34,602 से बढ़कर 36,216 हो गई।शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने ग्रामीण, ...