लखनऊ, अक्टूबर 28 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में इन दिनों बैंक ग्राहकों को नकदी निकालने और जमा करने दोनों में ही भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अधिकांश बैंकों के एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीनें (सीडीएम) या तो खराब पड़ी हैं या उनमें नकदी (कैश) उपलब्ध नहीं है, जिससे गोमतीनगर, अमीनाबाद, इंदिरानगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों के ग्राहक सबसे ज्यादा परेशान हैं। कैश डिपॉजिट मशीनों की लगातार खराबी ने छोटे व्यापारियों और रोजाना नकदी जमा करने वाले ग्राहकों की मुश्किल को बढ़ा दिया है। गोमतीनगर शाखा में बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की कैश डिपॉजिट मशीन पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है। इसके कारण ग्राहकों को मजबूरन नकदी जमा करने के लिए बैंक काउंटर पर जाना पड़ रहा है, जहां उन्हें बैंक खुलने के समय लंबी कतारों में खड़े होकर अपना समय बर्बाद करना पड़ र...