देवरिया, दिसम्बर 27 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। खुखुन्दू क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से एक लाख साठ हजार रुपये की निकासी कर ली। सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखमपुर रोड निवासी चंदन कुमार प्रजापति थाना क्षेत्र के तेनुआ रोड पर कुल्हड़ निर्माण का कार्य करते हैं। उनकी पत्नी नीतू का खुखुन्दू चौराहे स्थित केनरा बैंक में बचत खाता है, जिस पर एटीएम कार्ड जारी है। शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे चंदन पत्नी का एटीएम कार्ड लेकर खुखुन्दू चौराहे स्थित यूनियन बैंक के एटीएम पर रुपये निकालने पहुंचे। दो बार प्रयास करने के बावजूद रुपये नहीं निकले। इसी दौरान पहले से मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद करने के नाम पर चंदन को बातों में उलझा लिया और उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद आरोपी ने खाते स...