प्रयागराज, जनवरी 21 -- शातिरों ने एटीएम बूथ पुलिसकर्मी का कार्ड बदलकर उसके खाते से चालीस हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रिजर्व पुलिस लाइन निवासी कृष्ण कुमार सिंह की तहरीर के मुताबिक वह 14 जनवरी को दोपहर लगभग ढाई बजे तिकोनिया मस्जिद के बगल राजापुर स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर पैसा निकालने गए थे। पुलिस की टोपी लगाया एक व्यक्ति बूथ में आया। उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने धक्का मारा जिससे उसका एटीएम कार्ड जमीन पर गिर गया। टोपी लगाए व्यक्ति ने कार्ड उठाया और बड़ी सफाई से बदलकर दूसरे का कार्ड उसे दे दिया। इसकी जानकारी उसे तब हुई जब खाते से रुपये निकाले जाने का संदेश आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...