बरेली, दिसम्बर 29 -- मीरगंज, संवाददाता। दो युवकों ने ग्रामीण का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से छह बार में डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुल्छा खुर्द गांव निवासी विकास पुत्र मुन्ना लाल रविवार को अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते का बैलेंस चेक करने एटीएम कार्ड लेकर मीरगंज कस्बा पहुंचे। उन्होंने एटीएम में कार्ड लगाकर बैलेंस चेक करने की कोशिश की। बैलेंस न दिखने पर विकास ने अपने पीछे खड़े दो युवकों से मदद मांगी। दोनों आरोपियों ने उनके कार्ड का पिन देख लिया। युवक उनका एटीएम बदलकर चले गए। रास्ते में विकास के मोबाइल पर एक लाख रुपये निकालने का मैसेज आया। कुछ ही देर में 10-10 हजार रुपये खाते से निकालने के मैसेज आए। मैसेज देखकर उनको एटीएम कार्ड बदलने क...