छपरा, जनवरी 13 -- दिघवारा निसं। गड़खा थाना के नारायणपुर गांव निवासी अफताब आलम की पत्नी फरहद परवीन का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से एक लाख रुपए की अवैध निकासी कर लिए जाने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है। इस संबंध में फरहद परवीन ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मायके दिघवारा निवासी अब्दुल कलाम के पास रहती हैं।वह अपने पुत्र महताब आलम व पुत्री इशरत परवीन को मंगलवार को एटीएम से पैसा निकासी करने के लिए भेजा थी। दोनो ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ पर पैसा निकाल रहे थी कि इसी दौरान एक युवक एटीएम के भीतर घुस गया। मशीन में परेशानी बताकर पैसा नहीं निकलेगा कह उनसे कार्ड लिया और उसे बदल लिया। कुछ देर बाद उनके खाते से राशि की निकासी होने लगी और एक लाख रुपए की निकासी हो गयी। पुलिस एफ आई आर दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...