देवघर, जनवरी 10 -- देवघर। साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम कार्ड फंसने की स्थिति का फायदा उठाकर ठगी करने का एक मामला साइबर थाना में दर्ज किया गया है। मामला कुंडा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 36, बढ़िया सदन निवासी काजल सिंह का है। इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार, 06 जनवरी 2026 को अपराह्न 6:43 बजे उमापति बनर्जी रोड स्थित कास्टर टाउन के मेट्रो प्लाजा के नीचे लगे एसबीआई एटीएम में उनके भाई पिंटू कुमार सिंह, उनके बचत खाता से जुड़े एटीएम कार्ड के माध्यम से राशि निकासी के लिए पहुंचे थे। एटीएम मशीन में कार्ड डालने और पिन अंकित करने के बाद तकनीकी कारणों से न तो राशि की निकासी हो सकी और न ही एटीएम कार्ड बाहर निकला। कार्ड मशीन के भीतर ही फंस गया। काफी प्रयास के बावजूद जब क...