एटा, जनवरी 23 -- जनवरी के अंतिम सप्ताह में मौसम का मिजाज फिर बदल गया। गुरुवार रात से चलना शुरू हुई बर्फीली हवाओं ने जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया। इस कारण शुक्रवार को दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और शाम होते ही तेज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। इसने एक तरफ जनजीवन प्रभावित कर दिया, दूसरी तरफ गिरते तापमान और ठंडी हवाओं के ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। गुरुवार रात से जिले में करीब 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलना शुरू हो गईं। शुक्रवार को दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए और काले बादलों ने आसमान को घेरे रखा और दोपहर में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। सर्द हवाओं और हल्की बारिश ने अचानक ठिठुरन बढ़ा दी। इससे अधिकतम तापमान गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शाम...