एटा, जनवरी 7 -- शहर के नुमाइश मैदान में रौनक बढ़ने लगी है। एटा महोत्सव को भव्य स्वरूप देने के लिए पंडालों का निर्माण और दुकानों को सजाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन का लक्ष्य है कि 15 जनवरी तक मुख्य पंडाल पूरी तरह तैयार हो जाए ताकि निर्धारित कार्यक्रमों का शुभारंभ हो सके। एटा महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहने वाले विशाल पंडाल और मंच को बनाने के लिए कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं। इस बार मंच की साज-सज्जा और प्रकाश व्यवस्था को आधुनिक लुक दिया जा रहा है। ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए 15 जनवरी की समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें। बड़े हिंडोले, कोलंबस और मौत के कुएं जैसे रोमांचक खेलों के ढांचे खड़े होने लगे हैं। बाहर से आए व्यापारियों ने अपनी दुकानों के लिए अलॉट किए गए स्थानों पर स्टॉल लगा...