एटा, जनवरी 14 -- राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी (एटा महोत्सव) आज से शुरू होने जा रहा है। शुभारंभ से एक दिन पहले बुधवार को नुमाइश मैदान में दिनभर गहमागहमी बनी रही। संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। नुमाइश मैदान में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और जिले की प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए विशेष स्टॉल सजाए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से कृषि, उद्यान विभाग द्वारा उन्नत खेती, बागवानी के स्टॉल सजाए गए है। ओडीओपी के तहत जिले के प्रसिद्ध घुंघरू-घंटी उद्योग की प्रदर्शनी लगाई गई है। एनआरएलएम विभाग की ओर से स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण की झलक दर्शायी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने निपुण भारत और शिक्षा के क्षेत्र में हुए नवाचारों का प्रदर्शन स्टॉल के माध्यम से किया गया है। इसके ...