एटा, जुलाई 7 -- आगरा और बरेली को जोड़ने वाले एटा-टूंडला स्टेट हाईवे पर ब्रिटिश हुकूमत के दौरान बने पुल इतने संकरे हैं कि दो बड़े वाहन बमुश्किल एक-दूसरे को क्रॉस कर पाते हैं। इससे जाम और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इस समस्या को लेकर हिन्दुस्तान ने बोले एटा अभियान के माध्यम से प्रकाशित किया। इसका संज्ञान लेते हुए पीडल्यूडी ने गदनपुर पुल के चौड़ीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। सात मीटर चौड़े और 59 किमी लंबे एटा-टूंडला मार्ग पर 24 घंटे में कुल 28 से 30 हजार वाहन आवागमन करते हैं। इस सिंगल लेन मार्ग पर वाहनों के अत्यधिक दबाव से ईशन नदी और गदनपुर के संकरे ब्रिटिश कालीन पुल वाहन सवारों के लिए मौत का सबब बन रहे हैं। इस गंभीर समस्या को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने बोले एटा अभियान के माध्यम से प्रकाशित किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए एटा...