एटा, जून 15 -- पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पास करने वाले 650 अभ्यर्थियों को लखनऊ में नियुक्ति पत्र मिल गए। नियुक्ति पत्र मिलते ही युवा खुशी से झूम उठे। अब इन सभी को दूसरे जनपदों में ट्रेनिंग के लिए दो दिन बाद भेजा जाएगा। इससे पहले शनिवार की रात को पुलिस लाइन से इन सभी को लखनऊ के लिए रवाना किया गया था। रविवार को लखनऊ में आयोजित किए गए कार्यक्रम में एटा के अभ्यार्थियों को पुलिस में नौकरी मिल गई। 655 लोग पुलिस भर्ती में चयनित हुए हैं। सिपाही पद के नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इन लोगों को 17 जून को जनपद आवंटित कर दिया जाएगा, जो जनपद मिलेगा वहां पर यह लोग अपनी ट्रेनिंग करेंगे। ट्रेनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद तैनाती मिल सकेगी। जैसे ही इन लोगों को नियुक्ति पत्र मिले वैसे ही उसे सिर से लगा लिया। फोटो खींचकर परिवार के लोगों के पास भेज दिए गए। इसस...