एटा, जनवरी 15 -- विश्व हिंदी दिवस पर भारतीय उच्चायोग कोलंबो तथा पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग ने स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र कोलंबो में आयोजित बीसवें लेखक मिलन शिविर में जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डा.राकेश सक्सेना और डा. सुनीता सक्सेना को हिंदी साहित्य लेखन, प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए भारत-श्रीलंका हिंदी गौरव सम्मान से विभूषित किया गया। यह सम्मान विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक प्रोफेसर अंकुरण दत्ता, केलणीय विश्वविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नीता सुभाषिनी तथा प्रोफेसर अतिला कोथलाविया ने प्रदान किया। श्रीलंका में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के 18 राज्यों से शताधिक विद्वानों ने सहभाग किया। सम्मानित होने पर डा. राजीव कुलश्रेष्ठ, डा. भूपेन्द्र शंकर, डा. भारत भूषण परिहार, रामनरे...