एटा, जून 8 -- एटा। एटा-कासगंज के बीच प्रस्तावित नई रेल लाइन का निर्माण कार्य वर्षों से लंबित पड़ा है। हाल ही में भारत का राजपत्र जारी होने के बावजूद जिले में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई है। जिससे स्थानीय जनता में निराशा का माहौल है। यह रेल लाइन परियोजना, जिसकी मांग दशकों से की जा रही थी। क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एटा और कासगंज को जोड़ने वाली 29 किलोमीटर लंबी नई ब्रॉड गेज रेल लाइन क्षेत्र की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। यह न केवल यात्रियों के लिए यात्रा को सुगम और सस्ता बनाएगी। बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। इस रेल लाइन के बनने से एटा सीधे मथुरा-बरेली मुख्य रेल लाइन से भी जुड़ जाएगा। जिससे आगरा, बरेली और अन्य प्रमुख शहरों त...