मैनपुरी, दिसम्बर 22 -- नगर के क्रिश्चियन मैदान पर चल रही एसबीआरएल मैनपुरी प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में एकता क्रिकेट क्लब ने एजे फिटनेस की टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। एजे फिटनेस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एजे फिटनेस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन बनाए। बल्लेबाज आकाश चौहान ने नाबाद 53, प्रखर ने 26 और सिद्धार्थ गुप्ता ने 24 रन बनाए। एकता क्रिकेट क्लब के इमरान खान ने तीन और मदन चौहान ने दो विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकता क्रिकेट क्लब ने 14.1 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। हर्ष त्यागी ने शानदार 82, अमन यादव ने 33 और रितिक शर्मा ने नाबाद 22 रन बनाए। एजे फिटनेस के अर्शदीप पटेल और अजय चौहान ने 1-1 विकेट लिया। मै...