मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- शिक्षा के बदलते परिदृश्य और तकनीकी नवाचारों पर केंद्रित आकलन एजुकेटर्स ग्रोथ समिट 2025 का आयोजन एक होटल में हुआ। यह समिट स्कूल संचालकों के लिए एक विशिष्ट मंच के रूप में आयोजित की गई, जहां शिक्षा के अगले युग को समझने, खोजने और परिकल्पित करने पर सार्थक, व्यावहारिक और दूरदर्शी चर्चा हुई। इस अवसर पर मुज़फ्फरनगर एवं आसपास के क्षेत्रों के अनेक प्रतिष्ठित शिक्षाविद, स्कूल संचालक एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मेजबानी आकलन द्वारा की गई, जिसकी अगुवाई फाउंडर संजीव कुमार, कॉ-फाउंडर डॉ. गुंजन एस झाझरिया, नेहा, अनुश्री, प्रभलीन ने की। इस दौरान होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, नीरज बालियान, सुघोष आर्य, अनिल शास्त्री, महेश पाल सिंह, कुलदीप सिवाच, सुधीर शर्मा, डॉ रणवीर स...