प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एजी ऑफिस चौराहे पर अवैध रूप से संचालित चार ढाबों को सील कर दिया। पीडीए का प्रवर्तन दल शनिवार को पहुंचा और कार्रवाई की। ढाबों के संचालक इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी। चौराहे के एक खाली भूखंड पर अस्थायी निर्माण कर दि विलेज ढाबा, हरीश भोजनालय, शिवशंकर शुद्ध शाकाहारी भोजनालय और शिवम भोजनालय का संचालन हो रहा था। ढाबों के सामने महर्षि दयानंद मार्ग पर रात में वाहनों की कतार से आ‌वागमन में हो रहे व्यवधान से लोग नाराज थे। यहां बेतरतीब वाहनों की पार्किंग हो रही थी। ढाबों के सामने बीते बुधवार की रात मारपीट हुई। इसकी सूचना पर पुलिस भी पहुंची और माहौल शांत कराया। सील किए गए तीन ढाबे पहले सरोजनी नायडू मार्ग पर थे। मार्ग किनारे हरित पट्टी विकसित करने के लिए पक्की गुमटियों को तोड़ दिया...