बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्मों पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। अपर महाप्रबंधक ने आधुनिक शौचालयों, प्लेटफार्म संख्या 2, 3 एवं 4 पर निर्माणाधीन स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट, टिकट काउंटर एवं पार्किंग क्षेत्र में व्यवस्थाएं देखीं। अपर महाप्रबंधक ने मंडल रेलवे चिकित्सालय इज्जतनगर के नेत्र रोग विभाग, डेंटल विभाग, ऑपरेशन थिएटर एवं पोस्ट ऑपरेटिव रिकवरी वार्ड एवं सर्जिकल मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की। रजिस्ट्रेशन काउंटर, रोगियों के लिए उपलब्ध शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा व अधिकारियों की उपस्थिति में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार ने अपर महाप्रबंधक को...