गाज़ियाबाद, सितम्बर 5 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे स्पोर्ट्स सन शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को मैच में एचसीए पायोनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एम टेन क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से मात दी। कप्तान अमन को शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को टॉस जीतकर एम टेन क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 130 रन बनाए। धन्य ने 50 रन, आश्मन ने 34 और कनव ने 29 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में एचसीए पायोनियर की टीम ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। कप्तान अमन ने 80 रन की पारी खेली। मैच में दो विकेट लेने के साथ 80 रन की पारी खेलने के लिए अमन को मैन ऑफ द मैच घ...