नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- एचपी ने चीन में अपनी HP Omen 16L सीरीज के तहत Shadow Elf 2026 गेमिंग डेस्कटॉप लॉन्च किया है। इस नए सिस्टम में एक कॉम्पैक्ट 16-लीटर चेसिस है और इसमें एनवीडिया के लेटेस्ट आरटीएक्स 40 सीरीज ग्राफिक्स कार्ड के साथ मोबाइल-क्लास इंटेल कोर i7-14650HX प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह सिस्टम को खासतौर से ऐसे गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो छोटे साइज में हाई परफॉर्मेंस चाहते हैं।HP Omen 16L 2026 की खासियत यह डेस्कटॉप इंटेल के 14th जेनरेशन के कोर i7-14650HX प्रोसेसर से चलता है। इसमें हाइब्रिड आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आठ परफॉर्मेंस कोर और आठ एफिशिएंसी कोर हैं, कुल मिलाकर 16 कोर और 24 थ्रेड्स हैं। यह चिप 5.2 गीगाहर्ट्ज तक बूस्ट हो सकती है और इसमें 30MB का L3 कैश शामिल है। ग्राफिक्स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.