बागेश्वर, जनवरी 23 -- कलेक्ट्रेट सभागार में मानव पैपिलोमा वायरस (एचवीपी) टीकाकरण अभियान की योजना एवं क्रियान्वयन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इसमें जनपद स्तर पर प्रस्तावित तीन माह के विशेष टीकाकरण अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि यह अभियान पूरे जनपद में 14 से 15 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए संचालित किया जाएगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने जानकारी दी कि एचवीपी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव में अत्यंत प्रभावी है, तथा यह भविष्य में महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण का एक सशक्त माध्यम है। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि विद्यालयों में अध्ययनरत लक्षित आयु वर्ग की बालिकाओं का अद्यतन व सत्यापित डाटा शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए, जिससे अभियान का प्रभावी संचालन सुनिश्चित हो सके। ...