बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। किशोरियों को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव के लिए गुरुवार को जिला में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नौ से 14 साल तक की किशोरियों को एचपीवी (ह्युमैन पेपिलोमावायरस) वैक्सीन लगायी जाएगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा इन स्वास्थ्य केंद्रों पर इस उम्र की कोई भी किशोरी जाकर यह वैक्सीन ले सकती है। इसका दूसरा डोज छह माह बाद दिया जाएगा। दो डोज लेने के बाद भविष्य में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर होने की आशंका खत्म हो जाती है। अब तो इसके लिए सदर अस्पताल में कोलपोस्कोपी जांच की सुविधा भी शुरू हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...