घाटशिला, जनवरी 23 -- घाटशिला। घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेंद्र नाथ सोरेन के नेतृत्व में अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के सभागार में एचपीवी वैक्सीन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, एएनएम एवं सहिया साथी को दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक आर एन सोरेन ने कहा कि यह वैक्सीन बाजार में करीब Rs.10 हजार में उपलब्ध है जिसे जल्द ही सरकार स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी। पहले चरण में 14 की आयु की किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन दी जाएगी। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मयंक सिंह, नीतू लकड़ा, एएनएम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...