हापुड़, अगस्त 28 -- हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने बुधवार को तीन स्थानों पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। सचिव अमित कादियान ने बताया कि अवैध निर्माण की लगातार सूचना मिल रही थी। बुधवार की दोपहर को टीम के साथ मौके पर जाकर निर्माण को रूकवाया और बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि रामा मेडिकल कॉलेज छिजारसी के पास देवेंद्र बजाज की 4 हजार वर्ग मीटर, गांव लाखन रामा मेडिकल कॉलेज से पहले बृज किशोर गोयल व पंकज गोयल की 10 हजार वर्ग मीटर और शमशान घाट के पीछे छिद्दापुरी में हाजी एहसान व हाजी रफीक की 5 हजार वर्ग मीटर की अवैघ प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...