कन्नौज, अक्टूबर 11 -- तिर्वा, संवाददाता। हरदोई टेनिस क्रिकेट लीग के लिए तिर्वा कस्बे के निवासी विवेक कुमार उर्फ विक्का का चयन हुआ है। वह जेडी क्रिकेट क्लब गुरसहायगंज की टीम के साथ प्रतिभाग करेगें। यह क्रिकेट प्रतियोगिता अगले माह से विभिन्न शहरों में आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश के कई नामी गिरामी खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं। विवेक के चयन को लेकर तिर्वा के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने उन्हे बधाईयां दी है। तिर्वा कस्बे के अन्नपूर्णा नगर मोहल्ला निवासी विवेक कुमार उर्फ विक्का पिछले काफी समय से क्रिकेट प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होने कई टीमों से जिले व प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग किया है। हरदोई टेनिस क्रिकेट लीग बीते दिनो हरदोई में हुए ट्रायल शिविर में वह शामिल हुए थे। उनके अलावा जिले से कई क्रिकेट खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे थे...