देवरिया, अक्टूबर 11 -- देवरिया, निज संवादाता। शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक सीसी रोड शाखा द्वारा हनुमान मंदिर चौराहे पर लोन मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह और सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के उत्तराधिकारी राजेश नारायण दास ने दीप प्रज्जवलन कर किया। बैंक के क्लस्टर हेड प्रणय कुमार सिंह ने ग्राहकों को लोन के फायदे के बारे में बताया। कहा कि न्यूनतम ब्याज दर पर बैंक द्वारा लोगों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि त्योहार के मौसम में ग्राहक कम ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके जरिए वे खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। इस दौरान शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार गुप्त, प्रवीण बरनवाल, विशाल कश्यप, चंदन कुमार राय, रोशनी शाही, नीतीश त्रिपाठी, अनिल कुमार गुप्ता व शैलेश शर्मा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...