बगहा, सितम्बर 21 -- नरकटियागंज। प्रखंड के बेलवा उर्दू स्कूल में घटी प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षक का विवाद तूल पकड़ने लगा है।मामले में दोनो पक्षों ने साठी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।प्रधान शिक्षिका ने सहायक शिक्षक राजीव कुमार राय,अफजल आलम समेत दो अन्य शिक्षको को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।आरोप है कि ऑफिस में बैठे रहने के दौरान आरोपित शिक्षक कार्यालय में आए और दुर्व्यवहार करने लगे।विरोध पर आरोपित शिक्षको द्वारा गाली गलौज तक की गई।वही सहायक शिक्षक राजीव कुमार राय ने एफआईआर दर्ज कराते हुए प्रधान शिक्षिका बबली कुमारी समेत अन्य को आरोपित किया है।आरोप है कि प्रधानाध्ययपक द्वारा उन्हें कार्यालय बुलाया गया और ई शिक्षा कोष का कार्य करने को बोला गया। मना करने पर गलत केस में फसाने की धमकी दी गई।इसी बीच प्रधान शिक्षिका ने अपने पति समेत अन्य ...