मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- पुरकाजी। थाना क्षेत्र के खाईखेड़ी के जंगल में एच टी लाईन पर ट्रांसफार्मर पर काम करते हुए हवा में करंट लगने से मजदूर झूलस गया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उपचार किया बाद में उसे घर भेज दिया। जनपद मुजफ्फरनगर के जट नगला निवासी सुमित कुमार पुत्र रामभज शुक्रवार की दोपहर खाईखेड़ी के जंगल में स्थित एचटी लाइन के ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था। बताया गया कि एचटी लाइन के ऊपर से 8 लाख केवी की लाइन गई है। जिससे हवा में करंट लगने से काम कर रहा मजदूर झुलस गया। घायल मजदूर के साथ काम कर रहे अन्य मजदूर उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...